ऑनलाइन सोशल साइट पर बाइक बिक्री करने वाले हो जाए सावधान, कस्टमर बाइक लेकर हो सकते फरार

सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। ऑनलाइन सोशल साइट पर बाइक बिक्री करने वाले सावधान हो जाए। टेस्ट ड्राइव के नाम पर कस्टमर बाइक लेकर रफूचक्कर हो सकते है। ऐसा ही एक मामला सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना अंतर्गत इलाके से सामने आई है। हालांकि, महज कुछ घंटों में पुलिस ने टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार होने वाले आरोपियों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम शंशाक चक्रवर्ती और प्रकाश शिकदार है। इनमें शंशाक माझाबाड़ी का और प्रकाश चयनपाड़ा का निवासी है।


बताया जा रहा है कि भक्ति नगर थाना अंतर्गत 43 नंबर वार्ड के शहीद नगर इलाके रहने वाले रेहान थापा ने अपनी बाइक बिक्री करने के लिए सोशल साइट पर पिक लोड किया था। जिसके बाद शंशाक और प्रकाश ने रेहान से संपर्क किया। 

इसके बाद गत 19 नवंबर को दोनों बाइक देखने के लिए शहीद नगर रेहान के घर पहुंचे। दोनों ने अपने प्लान के तहत रेहान से बाइक टेस्ट ड्राइव के लिया। इसके बाद दोनों रेहान का बाइक लेकर फरार हो गए। बाद में रेहान ने भक्ति नगर थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाया। शिकायत के आधार पर भक्ति नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया। 


जिसके बाद महज कई घंटो के अंदर बाइक चोर शंशाक और प्रकाश को रेहान की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी और चोरी के तहत मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *