सिलीगुड़ी,28 जून (नि.सं.)। डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने पेट्रोल की कालाबाजारी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कमल दास(30) है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने फूलबाड़ी-घोषपुकुर रोड पर अभियान चलाते हुए संदेह के आधार एक पिकअप वैन को रोका। तलाशी के दौरान वैन के अंदर से करीब 1200 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ।
इसके बाद वाहन चालक से दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, पेट्रोल के साथ ही पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए पेट्रोल की बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। बताया गया है कि फूलबाड़ी-घोषपुकुर होते हुए खोरीबाड़ी के रास्ते अवैध रूप से पेट्रोल की तस्करी की योजना थी। आरोपी को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।