रायगंज शहर संलग्न ग्राम खलसी के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का किया फैसला

हेमताबाद, 22 अप्रैल (नि.सं.)। रायगंज शहर संलग्न ग्राम खलसी इलाके मेें नदी पार करने के लिये पुल नहीं हैं। विभिन्न जगहों पर इसकी जानकारी देने के बावजूद भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए अंत में हेमाबाद विधानसभा के शेरपुर लाइनपाड़ा के बूथ नंबर 129/129 ए,1098 के मतदाता चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।


रायगंज शहर संलग्न ग्राम खलसी इलाके के पास से कुलिक नदी बहती है।यह कुलिक नदी खलसी, महेंदीग्राम, शेरपुर, दक्षिण शेरपुर, खोकसा सहित कई गांवों को अलग किया है। इस नदी से लोग बांस के पुल के सहारे से यातायात करते है,लेकिन बारिश के मौसम में नदी जलस्तर बढ़ने के कारण इस इलाके के लोगों को काफी दूरी तय कर रायगंज शहर जाना पड़ता है।

वोट आते ही राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा पुल का निर्माण करने का वादा किया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वोट केे बाद पुल निमार्ण करने के लिए किसी ने पहल नहीं की। इस लिये ग्रामीणों ने इस साल मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है। वे मांग करते हैं कि ‘पुल दे, वोट ले’।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *