राजगंज,17 फरवरी (नि.सं.)। तृणमूल एससी/एसटी ओबीसी सेल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजगंज में आज एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी जिला एससी/एसटी ओबीसी सेल द्वारा सदर ब्लॉक के सिपाहीपाड़ा प्राथमिक विद्यालय से राजगंज के बिन्नागुड़ी के पाघालुपाड़ा तक बाइक रैली का आयोजन किया गया था। बाइक रैली में लगभग दस हजार पार्टी समर्थकों ने भाग लिया।