सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल मध्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. रामानुज गंगोपाध्याय ने सिलीगुड़ी के विभिन्न माध्यमिक परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया है। उन्होंने आज सिलीगुड़ी के कृष्णमाया स्कूल, रामकृष्ण सारदामणि विद्यापीठ और नीलानलिनी स्कूल में जाकर परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीर्क्षियों से बातचीत भी की।
दूसरी ओर, माध्यमिक परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर कुछ जगहों पर प्रश्नपत्रों की तस्वीरें देखी जा रही हैं। इस घटना की जांच के बाद कई लोगों की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी। मध्य शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि छात्र उस घटना को लेकर किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों पर परीक्षा सही तरीके से हो रही है।