राम मंदिर निर्माण के लिए सिलीगुड़ी से भी ले जाया जाएगा जल और मिट्टी

सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)।विश्व हिंदू परिषद की सिलीगुड़ी शाखा की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए आगामी कल सिलीगुड़ी से भी जल और मिट्टी ले जाया जाएगा। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के महानंदा और तीस्ता नदी का जल मंदिर निर्माण के लिये भेजा जा रहा है।


इसके अलावा गुलमा शिव मंदिर ,जंगली बाबा मंदिर, प्रणामी मंदिर की मिट्टी को संग्रह किया गया है। आगामी मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के 2 संत आधरानंद जी महाराज और उनके सहयोगी के मध्यम से जल और मिट्टी भेजी जा रही है।विश्व हिंदू परिषद के जिला सचिव राकेश अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय बाद राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। यह बहुत खुशी की बात है।

राम मंदिर निर्माण से लिए पूरे उत्तर बंगाल के साथ ही सिलीगुड़ी के शक्ति पीठ और नदियों के जल को भेजा जाएगा। सिलीगुड़ी से महानंदा ,तिस्ता नदी का जल और मिट्टी,प्रणामी मंदिर ,चांदमुनि मंदिर ,सहित विभिन्न शक्तिपीठ से मिट्टी भेजी जा रही है।


उत्तर बंगाल विश्व हिंदू परिषद के राज्य संगठन के संपादक अनुप मंडल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में उत्तर बंगाल के महापुरुष और विश्व हिंदू परिषद के जितने भी सदस्य शाहिद हुए है, उनके घर से भी मिट्टी संग्रह की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *