अलीपुरद्वार, 2 फरवरी (नि.सं.)। दलसिंग पाड़ा इलाके मेें एक वाहन व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोग घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे एक वाहन भूटान की ओर जा रहा था। तभी दलसिंग पाड़ा इलाके मेें एक बाइक के साथ उक्त वाहन की टक्कर हो गयी, जिसके चलते बाइक में सवार व्यक्ति सड़क पर गिर गया।
इसके बाद वाहन ने सड़क पर खड़े एक ट्रक को भी टक्कर मार दी। इस घटना में वाहन में सवार चार लोग घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलोें को लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल मेें लेकर गये, जहां से उन्हें अलीपुरद्वार अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी है।