सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए 'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ' अभियान बंगाल पुलिस चला रही है। इस बीच खुद कानून के रक्षक नियम तोड़े तो क्या कहेंगे। कुछ इस प्रकार का तस्वीर सिलीगुड़ी से सामने आई है। जहां दो पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते पकड़ा गया है।दरअसल, सिलीगुड़ी के कावाखाली में यातायात कानूनों के बारे में आम जनता को जागरूकता बढ़ाने के लिए सिलीगुड़ी स्टूडेंट सोसायटी के सदस्य यमराज बनकर बुधवार को सड़क पर उतरे थे।
इस दौरान बिना हेलमेट पहने चालकों को माला पहनाकर जागरूक किया गया। इस बीच दो पुलिसकर्मी को स्कूटी चलाकर आते देखा गया, लेकिन उनके माथे पर हेलमेट नहीं था। जिसके बाद संगठन के सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद सिलीगुड़ी स्टूडेंट सोसायटी के सदस्यों ने दोनों पुलिसकर्मियों से हेलमेट नहीं पहनने के कारणों पर सवाल उठाया। वहीं, सोसायटी के सदस्यों ने हेलमेट न पहनने पर आम जनता के पास इसका क्या? संदेश जाएगा इस पर भी सवाल किया। हालांकि, बाद में कावाखाली ट्रैफिक चौकी ने बाद में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर जुर्माना लगा दिया।