सिलीगुड़ी, 22 नवंबर (नि.सं.)। शहर में बदमाश स्नेचिंग की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं।आज फिर एक ताजा मामला सिलीगुड़ी के 23 नंबर वार्ड के महिला कॉलेज संलग्न इलाके सामने आया है। जहां आज सुबह दो बदमाश घर में घुसे और महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गए। इस घटना से में इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया गया है कि आज सुबह दो युवक इलाके के एक घर में स्थित किराना दुकान पर आए। उस समय दुकान बंद थी। तभी युथिका साहा नामक महिला ने ने घर के अंदर से युवकों को सामान दिया, लेकिन दोनों युवक कई बार अलग-अलग सामान मांग रहे थे। इसके बाद दोनों घर में घुस गए और महिला के गले से सोने की चेन लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। तभी एक व्यक्ति ने दोनों युवकों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। हालांकि, दोनों युवकों ने उस व्यक्ति को धक्का देकर स्कूटी से फरार हो गए। सुबह-सुबह ऐसे वारदात से इलाके के लोग हैरान रह गये।
घटना के बाद सिलीगुड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, खबर पाकर 23 नंबर वार्ड कमिटी के सदस्य बबलू पाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज सुबह ऐसी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि इलाके में पुलिस की निगरानी के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।