सिलीगुड़ी, 15 सितंबर (नि.सं.)। हिंदी भाषा व साहित्य के शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) की हिंदी शिक्षिका नम्रता वर्मा राष्ट्रीय स्तर के हिंदी अध्यापन सम्मान से सम्मानित हुई है। उन्हें हिंदी दिवस (14 सितंबर) पर मधुबन एजुकेशनल बुक्स द्वारा नई दिल्ली के पी.एच.डी. चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित हिंदी दिवस समारोह ‘हिंदी हैं हम’ में सम्मानित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश की प्रसिद्ध लेखिका डॉ. स्वाति लोढ़ा व जाने-माने कवि, संचालक, अभिनेता व लेखक शैलेश लोढ़ा सम्मिलित रहे।
उल्लेखनीय है कि, शहर के प्रधान नगर की रहने वाली नम्रता वर्मा हिंदी शिक्षिका के बतौर बीते दो दशक से यहां हिंदी शिक्षण में सक्रिय है। उन्होंने हिंदी विषयक कई चीजों पर शोध भी किया है। वह कई शिक्षण संस्थानों से संबद्ध रही हैं।
वर्तमान में दिल्ली-पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) में बतौर हिंदी शिक्षिका कार्यरत है। हिंदी भाषा व साहित्य के शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु ही उन्हें इस हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय स्तर के हिंदी अध्यापन सम्मान से सम्मानित किया गया है।