सिक्किम में बंगाल के वाहनों पर जुर्माना लगाने के आरोप में एसएनटी अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल के वाहन चालकों को सिक्किम में प्रवेश करने के लिए जुर्माना देना पड़ता है। इतना ही नहीं पर्यटक को होटल तक पहुंचने के लिये चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


आरोप है कि वाहनों पर तरह-तरह का जुर्माना लगाया जा रहा है। सिलीगुड़ी की सड़कों पर सिक्किम के वाहनें बिना किसी रुकावट के दौड़ रही हैं। ऐसे परिस्थिति में हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क चालकों के मदद हेतु आगे आये है। आज संगठन के प्रतिनिधियों ने सिक्किम नेशनलाइज्ड ट्रांसपोर्ट में जाकर वहां के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

संगठन की ओर से जयंत मजूमदार ने कहा कि पर्यटकों को यहां से वाहन में ले जाकर सिक्किम के होटल तक पहुंचाया जाता है। लेकिन सिक्किम में प्रवेश करने के बाद होटल तक पहुंचने के लिये इस राज्य के वाहनों पर तरह-तरह के जुर्माना लगाया जाता है।


ट्रैफिक पुलिस विभिन्न कारणों से जुर्माना लगा रही है। अगर ऐसी ही समस्याएं बनी रहीं तो पर्यटकों की परेशानी और बढ़ेगी। इसीलिए आज सिक्किम नेशनलाइज्ड ट्रांसपोर्ट में जाकर वहां के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। सिक्किम राज्य सरकार को भी इस मामले से अवगत कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *