सिलीगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी के डी ब्लॉक में मंगलवार देर रात को दो दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि एक पान की दुकान और एक कपड़े की दुकान में आग लगी।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिकों को दी। खबर मिलते ही दोनों दुकानों के मालिक मौके पर पहुंचे। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिकों का अनुमान है कि घटना में कोई स्थानीय व्यक्ति शामिल है। उन्होंने उन लोगों को सजा देने की मांग की है।