सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से शुरू की गई बच्चों के लिए e-शिक्षा

सिलीगुड़ी, 01 दिसंबर (नि.सं.)। समाज में अब कोई भी अशिक्षित नहीं रहेगा। सभी को अब समान रूप से शिक्षा मिलेगी। इसी उद्देश्य के साथ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने e-शिक्षा परियोजना की शुरुआत की है।


सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने आज e-शिक्षा स्कूल का शुभारंभ माटीगाड़ा थाने में किया। बताया जा रहा है कि  e-शिक्षा परियोजना का शुरुआत मेट्रोपोलिटन की पहल पर हैप्पी हार्ट्स एकेडमी, विष्णु एजुकेशन ट्रस्ट और लक्ष्मी टाउनशिप की सहयोगिता से शुरू की गई है।

आगामी 2 दिसंबर से e-शिक्षा क्लास बच्चों के लिए खुल जाएगी। इस e-शिक्षा क्लास में जरूरतमंद बच्चों को कंप्यूटर की प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी। वहीं, श्रमिकों के बच्चों के लिए नवदिशा स्कूल चलाया जाएगा। जहां बच्चों को प्राथमिक शिक्षा दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Giriş