सिलीगुड़ी, 16 सितंबर (नि.सं.)। कोरोना की स्थिति के कारण लॉकडाउन के चलते छात्रों का मानसिक विकास बाधित हुआ है। इस लिये बच्चों के मानसिक विकास के लिए सिलीगुड़ी बरदाकांत विद्यापीठ प्राथमिक विद्यालय ने मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक प्राणतोष माइती उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यशाला में विद्यालय की चौथी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला में इस वर्ष शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अमिताभ घोष ने अपने पुरस्कार से प्राप्त राशि को स्कूल सुधार परियोजना में दान कर दिया। इस संबंध में अमिताभ घोष ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा देकर मुझे यह पुरस्कार मिला है। यह बहुत अच्छा होगा यदि यह पैसा छात्र सुधार परियोजनाओं पर खर्च किया जाए।