नक्सलबाड़ी, 6 अप्रैल(नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नेहाल जोत में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आज नक्सलबाड़ी के मनिराम ग्राम पंचायत अंतर्गत नेहाल जोत में 400 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया।
बताया गया है कि इस सड़क का शिलान्यास सिलीगुड़ी महकमा परिषद के वित्तीय सहयोग से किया गया है। इस दौरान स्थानीय पंचायत प्रधान गौतम घोष सहित पंचायत सदस्य मौजूद थे।सभाधिपति ने कहा कि पूरे महकमा में विकास कार्य चल रहा है। महकमा भर में पथश्री और रास्ताश्री कार्य कार्य का शिलान्यास किए गए हैं। आने वाले दिनों में नक्सलबाड़ी के अलावा महकमा के बड़े-बड़े सड़क कार्य भी कराए जाएंगे।