सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आज शाम 6 बजे से कार्निवाल शुरू होगा। इससे पहले सुबह से ही कार्निवाल की तैयारियां अंतिम चरण में है। सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से कार्निवाल की शोभायात्रा निकाली जायेगी जो महात्मा गांधी मोड़ पर जाकर संपन्न होगी। वहां एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मेयर गौतम देव सुबह से ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मौजूद हैं।
वहीं,पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार चतुर्वेदी शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा ले रहे है। उन्होंने आज सुबह डीसीपी ट्रैफिक व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी मोड़ का जायजा लिया।
इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता ने कहा कि शाम 4 बजे से विभिन्न सड़कों पर यातायात नियंत्रित किया जाएगा। खासकर हिलकार्ट रोड, विधान रोड पर यातायात रोक दिया जाएगा और वाहनों को अन्य सड़कों से डायवर्ट किया जाएगा।