सिलीगुड़ी में विद्यार्थियों को ‘खराब बिरयानी’ परोसने पर शुरू हुई राजनीति, सड़कों पर उतरी भाजपा

सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। विद्यार्थियों को खराब बिरयानी देने का आरोप लगाते हुए भाजपा आंदोलन में शामिल हो गई है। सिलीगुड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने से पहले स्कूल के विद्यार्थियों को खराब बिरयानी दी गई थी। विद्यार्थियों ने बिरयानी को बिना खाए ही फेंक दिया था। इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा ने आंदोलन का आह्वान किया।


उन्होंने आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमिटी के अध्यक्ष आनंदमय बर्मन, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित भाजपा जिला कमिटी के नेता व कार्यकर्ता विरोध में शामिल हुए। भाजपा की सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला समिति के अध्यक्ष आनंदमय बर्मन ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक बैठक में राजनीतिक बैठक की। उसके लिए पूरे शहर को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही इस राजनीतिक सभा को सफल बनाने के लिए कंचनजंगा स्टेडियम को क्षतिग्रस्त किया गया है।

बिरयानी खिलाने के नाम पर विद्यार्थियों को अपमान किया गया है। साथ ही, विधायक शंकर घोष ने कहा जो प्रभारी थे, उन्हें सर्तक होने की जरूरत है। लेकिन वे सर्तक होने के बजाय दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री सरकारी पैसे से विद्यार्थियों को बुलाकर राजनीतिक भाषण दे रही हैं।


वहीं ,पलटवार करते हुए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कहा कि कुछ खाना गर्मी के कारण खराब हो गये थे। बाद में उन खानों को बदल दिया गया। जिनके पास कोई काम नहीं है वो सड़कों पर उतरे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom