सिलीगुड़ी में सैलून कर्मचारी पीपीई किट व ग्लव्स पहनकर काट रहे ग्राहकों के बाल

सिलीगुड़ी, 31 मई (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से कुछ चीजों में छूट की घोषणा की गयी है। इस छूट में सैलून भी शामिल है।


इस लिये सुरक्षा को धान में रखते हुए सैलून में घुसने से पहले लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइज कर सैलून में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी को सामाजिक दूरी बनाकर बैठना पड़ रहा है। शहर के विभिन्न सैलून में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली रही है। सैलून के कर्मी को पीपीई किट, ग्लव्स पहन कर बाल और दाढ़ी काट रहे है। आज शहर के विभिन्न सैलून में कम या ज्यादा भीड़ थी। हालांकि, सैलून के अधिकांश सैलून कर्मचारी काफी सतर्क थे। सामाजिक दूरी बना कर कई दुकानों में भीड़ न करने को कहा गया है। इतना ही नहीं, सैलून में प्रवेश करने से पहले सभी के हाथों में सैनिटाइजर दिया रहा है। कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को सैलून में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

रवींद्रनगर के एक सैलून कर्मचारी अर्जुन दास ने कहा कि कोरोना के कारण सभी को सुरक्षित रहना पड़ेगा। हम सरकार द्वारा निर्धारित सभी सावधानी बरत रहे हैं कि ताकि कर्मचारी और ग्राहक कोरोना वायरस के संपर्क में न आएं। सैनिटाइज के इस्तेमाल के साथ पीपीई किट व ग्लव्स का भी उपयोग किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *