सिलीगुड़ी, 27 जून (नि.सं.)। शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस कोरोना वायरस से बचने के लिये केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न नियम लागू किये गये है। लेकिन इन नियमों को ताक पर रख कर लोग अपनी मनमानी कर रहे हैै। जिसके चलते कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है।
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठन सडक पर उतरे, लेकिन फिर भी कुछ फायदा नहीं हुआ। आज एक बार फिर से युवाभारती वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में कुल 30 स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक किया है।
इस दौरान संगठन की ओर से राहगीरों को मास्क व हैंड बिल वितरित किया गया। परिवेशप्रेमी अनिमेष बसु ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर परिस्थिति में नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का समय आ गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वालों दिनों में सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरा देश कोरोना संक्रमितों की संख्या में दुनिया में पहले स्थान पर आ जाएगा।