सिलीगुड़ी में नंबर प्लेट के काला कारोबार का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी ,13 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आरटीओ के नाक के नीचे चल रहे नंबर प्लेट के काले कारोबार का भक्तिनगर थाना की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने भारी संख्या में नंबर प्लेट भी बरामद किये है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम सुरेश सिंह (44) है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, भक्तिनगर थाना अंतर्गत आईटीआई मोड़ संलग्न विद्यासागर क्लब के पास वाहन का कागजात बनाने वाले एक कंसल्टेंसी दुकान के अंदर भारी संख्या में ओरिजिनल नंबर प्लेट जमा करके रखा गया था। जिसकी खबर मिलते ही बीती रात भक्तिनगर थाना की पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान कंसल्टेंसी दुकान से करीब 106 पीस टैक्सी और प्राइवेट वाहनों के नंबर प्लेट बरामद किये गये है। 

वहीं, इसके बारे में  दुकान मालिक से पूछने पर वो कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया।  जिसके बाद पुलिस ने ओरिजिनल नंबर प्लेट की आड़ में गैर कानूनी कार्य करने के आरोप में सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस ने आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है।  


गौरतलब है कि नई वाहन खरीदने के 15  दिन या फिर 1 महीने बाद सड़क पर वाहन चलाने और वैधता के लिए आरटीओ द्वारा वाहन पर नंबर प्लेट लगाया जाता है। यह नंबर आरटीओ के अलावा कही दुसरे जगह से नही लगाया जा सकता है। लेकिन कंसल्टेंसी दुकान में भारी संख्या में आरटीओ का नंबर प्लेट कहां से और किसके निर्देश पर रखा गया है ? यह एक बड़ा सवाल है।  इस बीच भक्तिनगर थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर आरटीओ से संपर्क किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *