सिलीगुड़ी,1 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये नगर निगम एक्शन मूड में है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी में तीन नए स्थानों पर वाहन एवं बाइक पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। जिसके बाद अब शहर में जाम की स्थिति से काफी राहत मिलेगी।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम में महकमा शासक एवं सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के साथ मेयर गौतम देव ने एक बैठक की। जहां यह निर्णय लिया गया कि शहर में तीन जगहों को पार्किंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बाद में और भी कुछ जगहों की तलाश की जाएगी।
मेयर ने बताया कि सेवक रोड के समीप किरणचंद्र भवन के प्रांगण में वाहन एवं बाइकों की पार्किंग की जाएगी। इसके साथ ही एसएफ रोड में सेल टैक्स कार्यालय का एक परित्यक्त जगह है एवं तीनबत्ती मोड़ के समीप तीस्ता बैराज में एक स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।इसके अलावा तीनबत्ती मोड़ पर एक बस स्टैंड बनायी जाएगी।
वहीं, माटीगाड़ा परिवहन नगर में एसजेडीए की सहयोग से बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। जहां से लंबी दूरी की बसें चलेंगी। जिसके चलते शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। आज इन विषय को लेकर नगर निगम में चर्चा की गयी। जहां मेयर ने कहा कि परिवहन नगर में बस स्टैंड बनाने को लेकर एसजेडीए चेयरमैन एवं सीईओ से बातचीत की जाएगी।