सिलीगुड़ी में 72 पेटी अवैध शराब जब्त, चार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। आबकारी विभाग ने मंगलवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई में 72 पेटी (648 लीटर) अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अंकित कुमार महाराज, अनिल कुमार पासवान, राम बाबू पासवान और अरविंद कुमार सिंह है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है। यह कार्रवाई प्रधाननगर के चंपासारी महानंदा ब्रिज इलाके में की गई।


आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सिक्किम से बिहार अवैध शराब भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर मंगलवार तड़के विशेष टीम ने चंपासारी महानंदा ब्रिज इलाके में नाकाबंदी की। इस दौरान दो वाहनों की जब अधिकारियों ने तलाशी ली तो पत्तागोभी की आड़ में 72 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित बाजार मूल्य16,20,000 रुपये आंकी गई है। 

जलपाईगुड़ी डिवीजन आबकारी विभाग के कमिश्नर सुजीत दास ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह अवैध शराब सिक्किम से बिहार ले जाई जा रही थी। चारों तस्करों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *