सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम का मासिक सत्र गुरुवार को मेयर गौतम देव की गैर मौजूदगी में डिप्टी मेयर रंजन सरकार की मौजूदगी में आयोजन किया गया।
सत्र के दौरान विपक्षी पार्षदों ने सत्तारूढ़ दल के खिलाफ बारिश के कारण सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न इलाके जलमग्न होने पर रोष व्यक्त किया। वहीं,
विपक्षी पार्षदों ने अवैध निर्माण के खिलाफ भी आवाज उठाया। जिसके बाद डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने इस मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निगम में आए उनका महज छह महीने हुए है।
इस पर भी उनकी बोर्ड ने एक से अधिक कार्य किए है। शहर के ऊपर से बहने वाली नदियों और नालों को साफ – सफाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसका नतीजा है कि फ़िलहाल शहर में बारिश का पानी जमा होने के कुछ ही देर में सामान्य हो जा रहा है। वहीं, उन्होंने अवैध निर्माण पर बोलते हुए कहा कि निगम अवैध निर्माण को किसी तरह बर्दाश्त नहीं करेगा।