सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में टीकाकरण की समस्या को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज सर्किट हाउस में जिला शासक एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। इस दौरान वार्डाें में टीकाकरण शिविर का आयोजन करने को लेकर चर्चा हुई। बताया गया है कि आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्डों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ओएसडी सुशांत राय ने बताया कि जिस तरीके से टीकाकरण को लेकर हंगामा हो रहा है। इसलिए अब इसे खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया है। जिस पर सहमति बनी है। जिस तरह से जलपाईगुड़ी में वार्ड अनुसार टीकाकरण शिविर लगाए जाते, उसी तरह से सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। एक दिन में एक वार्ड में कुल 500 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। जिसमें 400 आम लोगों एवं बाकि 100 वैक्सीन 12 साल तक के बच्चों की माताओं को दिए जाएंगे। जिससे यह समस्या खत्म होगी।
सिलीगुड़ी में वार्ड की संख्या ज्यादा है। इसलिए यहां एक दिन में तीन वार्डों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।ओएसडी सुशांत राय ने स्वीकार किया कि वैक्सीन की आपूर्ति कम है। जिसके कारण लोगों को टीकाकरण करने में समस्या हो रही है।
सुशांत राय ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान को लोग एक उत्सव की तरह ले रहे हैं। सभी लोग बढ़-चढ़कर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं। ओएसडी सुशांत राय ने आगे कहां कि टीकाकरण में हो रही समस्या के लिए सिलीगुड़ी का जनसंख्या भी जिम्मेदार है।