सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। पिछले शनिवार को 40 नंबर वार्ड के निवासी समीर आर्य ने ‘टॉक टू मेयर” कार्यक्रम में फोन कर इलाके की खराब सड़कों और पेयजल की कमी को लेकर क्षोभ प्रकट किया था। उन्होंने मेयर को भी फोन किया और कहा था कि अब ऐसा लग रहा है कि मैंने बेकार वोट दिया। उक्त निवासी ने इलाके की खराब सड़कों और बारिश के दौरान पानी जमा होने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।
मेयर को शिकायत के बाद इलाके में सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया गया। निवासियों की समस्याएं सुनने के बाद मेयर ने सड़क ठीक कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद वार्ड पार्षद राजेश प्रसाद साह ने वार्डवासियों से बातचीत की थी।
उन्होंने इलाके में जाकर खराब सड़क देखी। जिसके बाद उस सड़क पर मिट्टी और पत्थर फेंके गये। आरोप था कि 40 नंबर वार्ड के एक्तियाशाल संलग्न खाई खाई बाजार में सड़क लंबे समय से खराब है। बारिश में पानी जमा हो जाने के कारण उस रास्ते से आना-जाना मुश्किल हो जाता है। मामला जानने के बाद मेयर ने पार्षद को इस पर गौर करने को कहा।