सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर - 45 में खुलेआम मादक पदार्थ बिक रही है। रास्ता दखल कर बाजार बैठ रही है। जिस वजह से इलाकावासी को परेशानी हो रही है। वहीं, वार्ड को नशामुक्त करने को लेकर बुधवार को वार्ड नंबर - 45 तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सिलीगुड़ी पुलिस उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया।
वार्ड नंबर - 45 तृणमूल कांग्रेस की ओर से बेदब्रत दत्त ने कहा, सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर - 45 में सुबह से लेकर रात तक हर जगह मादक सामग्री की बिक्री हो रही है।
जिससे स्थानीय लोगों के अलावे बाहरी लोगों का इलाके में आना जाना लगा रहता है। इस वजह से वार्ड में अपराध का मामला भी बढ़ा है। जिस वजह से ज्ञापन के मध्यम से पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा, पुलिस उपायुक्त कुंवर भूषण सिंह के नहीं होने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा शेरपा को यह ज्ञापन सौंपा गया है।