सिलीगुड़ी, 9 सितंबर (नि.सं.)। तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 17 सितंबर को देशभर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के जरिए 2 लाख यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में कुल 11 शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर संगठन के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष सुशील कुमार मालो ने कहा कि देश भर में 2 लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का हमारा लक्ष्य है।
शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी में 11 शिविर आयोजित किए जाएंगे। सिलीगुड़ी से 1500 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है। साथ ही 17 सितंबर को उनका स्थापना दिवस भी है। मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी लायंस तराई, रोटरी सहित विभिन्न सरकारी ब्लड बैंकों में भेजा जाएगा।