अलीपुरद्वार, 31 जुलाई (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के पूर्व खयेरबाड़ी इलाके से 20 फुट लंबा एक विशालकाय अजगर बरामद किया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पूर्व खयेरबाड़ी इलाके के मैदान में आज शाम को उक्त अजगर ने एक बकरी को मारकर खाने की कोशिश की।
इसके बाद इसकी खबर इलाके के निवासी दीपक बिश्वकर्मा दी गयी। खबर मिलते ही दीपक बिश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया।