फांसीदेवा, 27 नवंबर(नि.सं.)।फांसीदेवा थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले भैंस को बरामद किया है। घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आइजुल अली, ताहित आलम और मोहम्मद अंजार के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि फांसीदेवा पुलिस ने गोवालटुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को जब्त किया। तलाशी लेने पर कंटेनर से 27 भैंस बरामद हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वैध कागजात नहीं होने के भैंस सहित कारण कंटेनर को जब्त कर लिया गया।भैंसों को दालखोला से मयनागुड़ी ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेजा गया है। फांसीदेवा थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।