सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)।जनशिक्षा प्रसार व ग्रंथागार परिसेवा विभाग की ओर से सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में 14वां सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेला शुरू होने जा रहा है। आज मेयर गौतम देव ने एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेले का उद्घाटन 30 नवंबर को होगा जो 6 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 50 से ज्यादा बुक स्टॉल होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।