30 नवंबर तक वैली ब्रिज कार्य हो जाएगा पूरा, एक दिसंबर से इस ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही होगी शुरू

सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा स्थित बालासन ब्रीज के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब जल्द ही निर्माणाधीन वैली ब्रिज का कार्य पूरा हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा है कि 30 नवंबर तक वैली ब्रिज कार्य काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, एक दिसंबर से इस ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।


गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण 20 अक्टूबर को बालासन ब्रिज का तीन नंबर पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था। ब्रिज की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ब्रिज के ऊपर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। ब्रिज की क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलने के बाद सांसद राजू बिष्ट भी ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि बालासन में वैली ब्रिज का काम 25 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

इसके बाद से वैली ब्रिज का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। हालांकि, इस ब्रिज के ऊपर से मात्र 10 टन वजन की वाहनें ही आवाजाही कर सकती है। दूसरी तरफ वैली ब्रिज पर ज्यादा दबाव न पड़े इस लिये ब्रिज के पास में ही हिम पाइप के माध्यम से अस्थायी वेदर ब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है।


पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह के अंदर वेदर ब्रिज का भी निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और 1 दिसंबर से वैली ब्रिज के साथ ही वेदर ब्रिज पर भी आवाजाही शुरू हो जाएगी। वैली ब्रिज के निर्माण करने वाली संस्था के इंजीनियर अजय गुप्ता ने बताया कि वैली ब्रिज पर रैंप का काम चल रहा है। तीन से चार दिन में यह काम भी पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *