फांसीदेवा, 27 नवंबर (नि.सं.)। भूसे के ढेर में आग लगने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गयी। फांसीदेवा के विधाननगर के अमतला इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को स्कूल से घर लौटने के बाद 4 साल का गॉडविन नाग अपने ममेरे भाई के साथ भूसे का ढेर में खेल रहा था। तभी अचानक आग लग गई और गॉडविन उसमें फंस गए। स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश की लेकिन गॉडविन की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना में ममेरा भाई किसी तरह बच गया। दार्जिलिंग जिला पुलिस की एसडीपीओ नक्सलबाड़ी नेहा जैन और फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। खबर मिलने के बाद स्थानीय पंचायत सदस्य दीपा घोष खान भी पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।