सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना पाबंदियों के बीच थोड़ी ढील मिलने के बाद आज से बस सेवा शुरू हो गई है। बस परिसेवा शुरू होते ही सिलीगुड़ी के तेनजिंग बस स्टैंड पर आज सुबह से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दूसरी ओर, निजी बसें न होने से यात्रियों को परेशनी का सामना करना पड़ा। राज्य सरकार ने 50 फीसदी यात्रियों को लेकर बसें चलाने की अनुमति दी है। निजी बस संगठनों ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यात्री किराया बढ़ाए बिना परिवहन सेवाएं देना संभव नहीं है। किराया वृद्धि की मांग को लेकर आज से निजी बसें शहर की सड़कों पर नहीं उतरीं है।
इसके चलते यात्रियों को तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड स्थित एनबीएसटीसी बसों के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा। टिकट बुकिंग काउंटर पर सुबह से ही यात्रियों की लंबी कतार देखी गयी। कुछ घंटों तक लाइन में खड़े रहने के बाद यात्रियों को टिकट मिला।
आज से पहाड़ के लिए वाहनों और टैक्सियों की परिसेवा शुरू की गयी है, लेकिन वहानों का किराया बढ़ा दिया गया है। वहीं, यात्रियों की संख्या कम के कारण चालकों को भी परेशानी हो रही है।