सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)।मुख्यमंत्री की चेतावनी के बावजूद आलू की कीमत कम नहीं हो रही है। मेयर गौतम देव ने आलू की कीमत पर नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स के साथ एक बैठक की है।बाजार में आलू की कीमत बढ़ने से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आलू की कीमत को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही हस्तक्षेप कर चुकी हैं। फिर भी आलू की कीमत कम नहीं हो रही है। इसलिए मेयर गौतम देव ने आज टास्क फोर्स के साथ उक बैठक की है।
बैठक में बृहत्तर खुदरा व्यवसायी समिति के अध्यक्ष परिमल मित्र सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार और मेयर के पार्षदों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के बाद मेयर ने कहा कि टास्क फोर्स का अभियान सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में जारी रहेगा। कीमतों को यथासंभव कम करने का प्रयास किया जायेगा। टास्क फोर्स सब्जियों की कीमत को नियंत्रित करने पर भी नजर रखेगी।