सिलीगुड़ी,25 नवंबर (नि.सं.)। सर्दियों का आगाज है और सब्जियों ने आग लगा दी है। इस बार सब्जियों के दाम कम होने के बजाय बढ़ रहे हैं। आमतौर पर सर्दी शुरू होते ही सब्जियों के दाम घटते हैं लेकिन इस बार आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, बीन्स, लौकी जैसी कई सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ सब्जियां ऐसी हैं जिनके दाम पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। महंगाई ने मध्यम वर्ग के किचन का बजट बिगड़ दिया है।
ऐसे में बाजार में आलू और प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए टास्क फोर्स ने निगरानी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में आलू की कीमत 30 रुपये से ऊपर चली गयी है। प्याज की कीमतें भी हाफ सेंचूरी पार कर चुकी हैं। सोमवार को टास्क फोर्स के अधिकारी सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में जाकर आलू-प्याज की कीमत की जांच की। वे रेगुलेटेड मार्केट, विधान मार्केट में पहुंचे।वे वहां सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों से भी बातचीत की।
विक्रेताओं से कहा गया है कि वे आलू की कीमत 30 रूपए और प्याज की कीमत 50 रूपए प्रति किलो रखें।साथ ही विक्रेताओं से कहा गया है कि वे थोक में कितने रुपये की सब्जी खरीद रहे हैं, इसका बिल भी अपने पास रखें।