नक्सलबाड़ी,13 अक्टूबर (नि.सं.)। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की नेत्री सायंतिका बनर्जी ने नक्सलबाड़ी के केटुगाबुर जोत के धीमाल गांव का जायजा लिया। आज शाम सयंतिका बनर्जी धीमाल गांव पहुंची,जहा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद धिमाल प्रधान गर्जन मलिक ने सयंतिका को पेयजल, सड़क सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। अभिनेत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर बहुत खुश हो रही है। उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।