अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले मशहूर एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल सूत्रों के अनुसार इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था।
दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था। विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान स्वस्थ हो गए थे। भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था।किसे पता था ये फिल्म इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी।
इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टेलिविजन से की थी, जिसके बाद वह फिल्मों में आए। हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर ना जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इरफान खान ने दमदार काम किया।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां का निधन हुआ था, लेकिन खुद की खराब तबीयत और लॉकडाउन के कारण वे उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे, मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफान खान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।