अधिकांश नगर पालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा: कूचबिहार में भी लहराया तृणमूल का परचम

कूचबिहार, 2 मार्च (नि.सं.)। राज्य की 108 नगर पालिकाओं में 27 फरवरी को हुए नगर पालिका चुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए। चुनाव परिणामों के अनुसार अधिकांश नगर पालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। इन108 नगर पालिकाओं में कूचबिहार भी शामिल है। कूचबिहार नगरपालिका के 20 वार्डों में से भाजपा और कांग्रेस को एक भी वार्ड नहीं मिला है। 15 वार्डों में तृणमूल उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। 2 वार्डों में सीपीआईएम ने जीत हासिल की और 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। राज्य के पूर्व मंत्री यानी 8 नंबर वार्ड से तृणमूल उम्मीदवार रवींद्रनाथ घोष जीते हैं।


20वार्डों में कौन-कौन वार्ड में किसने जीता है? देखें सूची
कूचबिहार नगर पालिका:
कुल वार्ड: 20
तृणमूल: 15
भाजपा: 00
सीपीआईएम: 02
कांग्रेस: ​​00
निर्दलीय :03
1 नंबर वार्ड में चंदना महंत (तृणमूल)
2 नंबर वार्ड में उज्ज्वल तार (निर्दलीय)
3 नंबर वार्ड में माया साहा (तृणमूल)
4 नंबर वार्ड में भूषण सिंह (निर्दलीय)
5 नंबर वार्ड में दिलीप साहा (तृणमूल)
6 नंबर वार्ड में शुभ्रांशु साहा (निर्दलीय)
7 नंबर वार्ड में पंपा भट्टाचार्य (तृणमूल)
8 नंबर वार्ड में रवींद्रनाथ घोष (तृणमूल)
9 नंबर वार्ड में अनिमा अहमद (तृणमूल)
10 नंबर वार्ड में रेबा कुंडू (तृणमूल)
11 नंबर वार्ड में जुथिका सरकार (तृणमूल)
12 नंबर वार्ड में कमलेश गोस्वामी (तृणमूल)
13 नंबर वार्ड में दीपक कुमार सरकार (सीपीआईएम)
14 नंबर वार्ड में मिनती बरुआ (तृणमूल)
15 नंबर वार्ड में संपा राय (तृणमूल)
16 नंबर वार्ड में अभिजीत दे भौमिक (तृणमूल)
17 नंबर वार्ड में सुभजीत कुंडू (तृणमूल)
18 नंबर वार्ड में मधुचंदा सेनगुप्त ( सीपीआईएम )
19 नंबर वार्ड में अभिजीत मजूमदार (तृणमूल)
20 नंबर वार्ड में मुश्ताक अहमद (तृणमूल)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *