नक्सलबाड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूर्व पर्यटन मंत्री गौतम देव आज नक्सलबाड़ी बाजार के चौरंगी मोड़ में लगी आग के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों से भी बातचीत किए।
उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के करीब 3 बजे चौरंगी मोड़ स्थित दो दुकानों में आग लग गई थी। जिसमें लाखों की सामान जलकर राख हो गया था। वही, आज पूर्व पर्यटन मंत्री गौतम देव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस दौरान गौतम देव ने कहा भीषण अग्निकांड में काफी क्षति पहुंचा है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।
उन्होंने कहा कि अग्निकांड घटना की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। अधिकारियों से बातचीत किया गया है। हम दुकानदारों के साथ हैं। आग में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। वहीं, गौतम देव ने बताया कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि कल उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की।