आखिरकार उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बढ़ाई गई सुरक्षा, लगाए जाएंगे हाई सिक्योरिटी डोर

सिलीगुड़ी, 29 अक्टूबर(नि.सं.)। आखिरकार उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अस्पताल में आधुनिक ‘हाई सिक्योरिटी डोर’ लगाये जायेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।


आपको बता दें कि आरजी कर घटना के बाद राज्य भर के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए जूनियर डॉक्टर विरोध में शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का भी निर्देश दिया। इसी के मद्देनजर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

उत्तरबंग मेडिकल में 28 नए अत्याधुनिक हाई सिक्योरिटी दरवाजे लगने जा रहे हैं। ये आधुनिक डोर विभिन्न चिकित्सा विभागों के डॉक्टरों के विश्राम कक्ष में लगाए जाएंगे। दरवाजे के बाहर एक ‘फिंगर प्रिंट मशीन’ होगी। उस मशीन पर डॉक्टर के हाथ का निशान देने पर ही दरवाजा खुलेगा। साथ ही मेडिकल परिसर में 41 नये सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे।


उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक संजय मल्लिक ने कहा कि 44 चिकित्सा विश्राम कक्षों का नवीनीकरण किया गया है। पहले चरण में 28 हाई सिक्योरिटी डोर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके के साथ ही 41 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। 60 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। पुलिस ने निगरानी बढ़ाने के लिए पूरे परिसर में गश्त भी बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis YeniBets10 Giriş