30 अप्रैल तक लाॅकडाउन, जाने मुख्यमंत्री ने क्या-क्या कहा?

लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। अब 14 अप्रैल नहीं बल्की 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन रहेंगा। शनिवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ने नवान्न में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पत्रकार सम्मेलन में क्या कहा, इस पर एक नजर :

  • राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्य 95 बढ़ी है
  • 16 परिवारों में 70 कोरोना संक्रमित है
  • 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन
  • बेकरी, गेहूं और तेल मिलें खोलीं रहेेंगी
  • हर जगह नियमों का पालन कर काम किया जायेगा
  • नियमों का उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
  • जीवन और आजीविका की रक्षा करनी चाहिए
  • हॉटस्पॉट नहीं, कुछ क्षेत्रों की पहचान की गई है
  • अगले 2 सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण और कठीन समय हैं
  • सभी लोग घर पर ही रहे, कोई घर के बाहर न जाये
  • सड़कों पर एकत्रित होकर भीड़ न करें
  • बाजार की दुकानों पर भीड़ न लगाये
  • ड्रोन के माध्यम से एकत्रित लोगों पर पर निगरानी रखी जायेगी
  • 3 टास्क फोर्स का गठन किया गया है
  • सभी स्कूल और कॉलेज 10 जून तक बंद रहेंगे
  • लोगों को जरूरी चीजें मिलेंगी
  • इस विषय पर मदद के लिए पुलिस ऐप होगा
  • ऑनलाइन होम डिलीवरी चालू है
  • बाजार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा
  • पुलिस रेड लाइट इलाके के लोगों को व कुन्नरों को सहायता करेंगी
  • किसानों के लिए एक नया ऐप चालू किया गया है
  • ऐप के माध्यम से अनाज खरीदा जाएगा
  • यह परिसेवा 2-3 दिनों के भीतर चालू हो जाएगी

 


         

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *