बागडोगरा ब्राउन शुगर मामला, डीडी को सौंपा गया जांच

सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि,सं.)। बागडोगरा थाने की सफेद पोशाक की पुलिस से ब्राउन शुगर मामले की जांच डीडी को सौंप दिया है। अब इस मामले की जांच डीडी करेगी। उल्लेखनीय है कि गत 26 जुलाई को गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर एसओजी और बागडोगरा थाने की सफेद पोशाक की पुलिस ने बागडोगरा एयरपोर्ट संलग्न इलाके से मालदा से सिलीगुड़ी में तस्करी के लिए आ रही 2 किलो 37 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार तस्कर का नाम चंदन कुमार है। वहीं, जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य चार करोड़ रुपया आंकी गई थी।


जिसके बाद बागडोगरा थाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी चंदन कुमार को 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया था। पूछताछ के बाद आरोपी को डीडी को सौंप दिया गया।

वहीं, एक बार फिर डीडी ने आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर तीन की रिमांड पर लिया है। बताया जा रहा है कि डीडी जांच के लिए चंदन को लेकर बिहार और मालदा भी जाएगी। जहां से वह ब्राउन शुगर लेकर तस्करी के लिए सिलीगुड़ी पहुंचा था। डीडी तस्कर चंदन कुमार के सहारे इस काले कारोबार के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *