बागडोगरा,1 दिसंबर (नि.सं.)। सर्दी के मौसम के आगमन के साथ ही वनकर्मी हाथियों की आवाजाही को नियंत्रित करने में लगे रहते है। इसी मौके का फायदा उठाकर तस्कर जंगल से पेड़ काटकर लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।लेकिन गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर वन कर्मियों ने माटीगाड़ा में अभियान चलाकर 3 लाख रुपए की लकड़ियों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम संजीत राय, सबुज बर्मन, सूरत बर्मन और प्रकाश बर्मन है। बागडोगरा वन विभाग ने आरोपियों के पास से 3 लाख रुपये की लकड़ी के साथ एक चार पहिया वाहन और एक बाइक को भी जब्त की है।
इस संबंध में रेंजर सोनम भूटिया ने बताया कि तस्कर वनकर्मियों की व्यस्तता का फायदा उठाकर जंगल से कीमती लकड़ी की चोरी कर विभिन्न फर्नीचर दुकानों में कम कीमत पर बेचते थे। वे इस लकड़ी को शिव मंदिर, बागडोगरा और सिलीगुड़ी की कई दुकानों में कम कीमत पर बेचते थे। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। बागडोगरा वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इस तस्करी गिरोह में और कौन शामिल है।