सिलीगुड़ी,8 अगस्त(नि.सं.)। बागराकोट में सड़क बंद करते समय रेलवे को एक बार फिर बाधाओं का सामना करना पड़ा। सड़क को बंद करने का काम शुरू होते ही स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद काम छोड़कर रेलवे कर्मियों को वापस लौटना पड़ा।लंबे समय से बागराकोट से होकर वाहनों और बाइकों की आवाजाही बंद कर दी गई है।आज सुबह आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों ने सड़क बंद करने का काम शुरू किया।
इसके बाद स्थानीय निवासियों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका दावा है कि कभी-कभी एम्बुलेंस की आवाजाही करने की अनुमति दी जाती है। सड़क बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बाद में लोगों ने आरपीएफ जवानों के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए काम रोक दिया। आप को बात दें कि कुछ दिन पहले बागराकोट में सड़क बंद करने के दौरान रेलकर्मियों को बाधाओं के कारण वापस लौटना पड़ा था।