सिलीगुड़ी,6 अगस्त(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में बहरूपिया बनकर लोगों को ठगने वाले तीन शातिर ठगों को जंक्शन ट्राफिक पुलिस की मदद से पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया गया है कि यह तीनों बदमाश बहरूपिया बनकर शहर के अलग-अलग जगहों में अंधविश्वास के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
कुछ दिन पहले भी सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग मोड़ संलग्न इलाके में इसी तरह का मामला सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इधर, आज यह तीनों बहरूपिया टोटो में बैठकर दार्जिलिंग मोड़ से चेकपोस्ट की तरफ जा रहे थे। लेकिन तभी जंक्शन ट्रैफिक पुलिस के एसआई टीटू साहा की नजर इन बहरूपियों पर पड़ी।
इसके बाद उन्होंने इनका पीछा किया और सर्किट हाउस के पास तीनों को पकड़ लिया। इसके बाद मामले की जानकारी प्रधाननगर थाना की पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बदमाश अंधविश्वास के नाम पर लोगों को डरा कर उनसे रुपये वसूलते है। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।