वनवासियों के आंदोलन के कारण चिलापाता रेंज ऑफिस बंद,पर्यटन पर पड़ा असर

अलीपुरद्वार, 6 जनवरी नि.सं.) वन सहायक की नियुक्ति को लेकर वनवासियों के आंदोलन के कारण जलदापाड़ा वन विभाग के चिलापाता रेंज कार्यालय पिछले तीन दिनों से बंद है। जिसके चलते जिप्सी सफारी भी बंद है। इससे पर्यटन पर असर पड़ा रहा है।


वन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के कारण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है।यदि लोग आंदोलन जारी रखते है तो वन विभाग वन विभाग के कार्यालय खोलने की कोशिश नहीं करेगा।कोविड के अगले अध्याय में जहां डुआर्स का पर्यटन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

वहीं, चिलापाता में उक्त अशांति पर्यटकों को गलत संदेश देगा।दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग ने वन सहायक की नियुक्ति में स्थानीय लोगों अधिकार देने का वादा करने के बावजूद अपना वादा नहीं निभाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *