बंगाल में चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। 2 मई को विधानसभा चुनाव का परिणाम आया। इसके बाद से 10-20 पैसे कर के प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। 3 तारीख से लेकर आज‌ 6 तारीख में पेट्रोल में 50 और डीजल के मूल्य में भी 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रही वृद्धि को लेकर आम जनता को डर है कि एक बार फिर से महंगाई दर बढ़ सकती है। चुनाव चलने के दौरान पिछले एक महीने तक पेट्रोल-डीजल का मूल्य‌ में स्थिरता आ गई थी।


पेट्रोल लेने आए एक व्यक्ति ने कहा कि चुनाव के वक्त जनता की जरूरत थी तो पेट्रोल-डीजल के मूल्य में कमी थी,लेकिन अब वक्त निकल गया तो पहचानते नही है।यही जनता के होता आया और हो रहा है।आज सिलीगुड़ी के पेट्रोल पंप में पेट्रोल 90.93और डीजल 84.6 पैसा प्रति लीटर बिक रही है।

सिलीगुड़ी स्थित एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य‌ में पिछले तीन दिनों से वृद्धि जारी है। तीन दिन में 50- से 60 पैसे की वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *