सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। चलती ट्रेन में बांग्लादेशी पर्यटक के बैग से रुपये समेत सोने के गहने लूट लिए गए। घटना के बाद से बांग्लादेशी पर्यटक दहशत में है।
बताया जा रहा है कि इसी महीने की 23 तारीख को दो बांग्लादेशी पर्यटक बांग्लादेश से भारत आये थे। वे दार्जिलिंग और सिक्किम जाने के लिए बीती 24 दिसंबर की रात कंचनकन्या ट्रेन से सिलीगुड़ी आ रहे थे। कथित तौर पर उस ट्रेन में दो अजनबियों ने उन्हें चाय पिलाया। चाय पीने के बाद वे दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों अस्पताल में खुद को पाया।
बाद में उन्होंने सिलीगुड़ी जंक्शन जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी। हालांकि, बांग्लादेशी पर्यटक का आरोप है कि जीआरपी उनका सहयोग नहीं कर रही है। फिलहाल ये सोच-सोचकर उनकी नींद उड़ी हुई है कि वे अपने देश कैसे लौटेंगे।