बेबस व्यक्ति की मदद के लिए संजय दत्त ने बढ़ाया मदद का हाथ, लोगों से भी की सहायता की अपील

सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। शहर के कावाखाली संलग्न सुश्रुत नगर के निवासी सुनील सरकार करीब तीन महीना पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। इस हादसे में उनका दोनों पैर बुरी तरह फेक्चर हो गया। लंबे समय तक स्थानीय लोगों की मदद से चले इलाज के बाद सुनील का एक पैर तो ठीक हो गया लेकिन दूसरा पैर अभी भी काम नहीं कर रहा है।


आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सुनील सरकार दूसरे पैर का इलाज करवाने में असमर्थ है। अब संजय दत्त व कविता राय ने सिलीगुड़ी टाइम्स के माध्यम से सुनील सरकार की सहायता की अपील किया है। उल्लेखीनय है कि संजय दत्त इससे पहले भी मिलनपल्ली के रहने वाले एक टोटो चालक को फिर से पांव पर खरा करने की लड़ाई लड़ा था, जिसमें सिलीगुड़ी टाइम्स की सहायता से वे सफल हुए थे।पीड़ित सुनील सरकार ने बताया कि वे टोटो चलाकर घर चलाता था, लेकिन हादसे के बाद से वे टोटो चला नहीं पा रहे है। जिस कारण उसके घर में दो वक्त की रोटी जुटना भी अब मुश्किल हो चुका है। इलाज तो करवाना दूर की बात है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से एक पैर का ऑपरेशन संभव हो पाया है लेकिन अब दूसरे पैर का भी ऑपरेशन करवाना है। परंतु इसके लिए उसके पास रुपया नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ कविता राय एवं संजय दत्त ने सिलीगुड़ी टाइम्स के माध्यम से शहरवासियों से सुनील सरकार की सहायता की अपील की है। उन्होंने इस नंबर (8918899375,7908043097) पर कॉल कर सुनील सरकार की मदद करने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *