जलपाईगुड़ी,12 फरवरी (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूत्रों के आधार पर आज दोपहर को पुलिस ने जलपाईगुड़ी के गोशाला मोड़ इलाके मेें मणीपुर के इम्फल से आ रहे एक ट्रक में तलाशी कर 45 किलो अफीम, 1 किलो ब्राउन शुगर व 10 किलो गांजा बरामद किये है। बरामद मादक पदार्थों का आनुमानित मूल्य 2 करोड़ रूपये है।